चोरों ने चोरी को दिया अंजाम अभी तक पुलिस की कोई कार्यवाही नहीं जनपद कासगंज के ढोलना की बारदात - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

चोरों ने चोरी को दिया अंजाम अभी तक पुलिस की कोई कार्यवाही नहीं जनपद कासगंज के ढोलना की बारदात

कासगंज
        सदर कोतवाली ढोलना  में शाम 7:30 बजे चोर खेमकरन के घर में घुसकर एक लाख की चोरी कर ली खेमकर नकी पत्नी सोनवती अपने भैंस वाले घेर में ताला  डालने गई थी।


घर पर कोई ना होने पर चोर घर में घुस गया उनके आने पर चोर एक लाख रुपए लेकर भाग गया उन्होंने की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग इकट्ठे हो गए उसके बाद ताला टूटा देख कर उनके होश उड़ गए उसके बाद उनके लड़के ने 112नंबर पर कॉल किया तब तक चोर भागने में सफल रहा रात को एप्लीकेशन कोतवाली सदर ढोलना  को दे दी गई है
पुलिस ने अभी कोई कार्यवाही नहीं की है


व्यूरो रिपोर्ट
टाइम टी वी न्यूज
कासगंज

Post Top Ad