मेरापुर फर्रुखाबाद।
मासूम ऋतिक यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुक्रवार की शाम 5:00 बजे गांव के ही रिटायर शिक्षक महेश चंद यादव के बंद पडे घर के सामने एवं घनेंद्र यादव उर्फ बब्लू के मकान की पश्चिम ओर वाली दीवाल से सटा हुआ जमीन पर परिजनों को संदिग्ध परिस्थितियों में ऋतिक का शव पड़ा मिला।
ऋतिक अपने घर से बीते दिन एक बजे गांव में ही चाचा नीलेश के घर गया था।
जब वह काफी देर तक वापस नहीं आया तब उसकी खोजबीन की गई तो गांव के ही रिटायर शिक्षक महेश चन्र्द यादव के बंद पडे घर के सामने घनेंद्र यादव के मकान की पश्चिम ओर वाली दीवाल से सटा हुआ जमीन पर शाम पांच बजे ऋतिक का शव पड़ा मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने घटना की सूचना शुक्रवार रात 8:00 बजे पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष धर्वेंन्र्द कुमार ने दरोगा सुहेल खान आदि फोर्स के साथ मौके पर पंहुच कर जांच पड़ताल की।
थाना अध्यक्ष की सूचना पर कायमगंज क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौड़ ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
दरोगा सुहेल खान ने शनिवार सुबह पुना: मौके पर पंहुच कर पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया।
ऋतिक अपनी बहन स्वास्ती व रौनक से छोटा था।
घटना के बाद से माता वविता के अलावा अन्य परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक बालक के पिता के प्रार्थना पत्र पर फौती सूचना दर्ज की गई है।
प्रथम दृष्टता जांच में पता चला कि ऋतिक की मौत उसके कमर में बिजली का करंट लगने से प्रतीत होती है। क्योंकि उसके कमर में जले के निशान हैं
पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।। ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट