पत्नी से फोन पर विबाद होने युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पत्नी से फोन पर विबाद होने युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की

मोहम्मदाबाद 24 सितम्बर।

प्राप्त समाचार के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करथिया में बीती रात अपने मायके में रह रही पत्नी से फोन पर  विबाद हो जाने के कारण शनि दिवाकर पुत्र नरेश दिवाकर उम्र लगभग 30 वर्ष ने अपने घर के रोशन दान में  अंगौछा  से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली सनी दिबाकर अपने माँ बाप की अकेली सन्तान था  सनी की शादी लगभग 7 वर्ष पूर्ब दुर्गा देवी निबासी सराह फतेहगढ़ के साथ हुई थी । सनी का एक पुत्र राज जिसकी उम्र लगभग 5 वर्ष है ।

तथा एक पुत्री बेबी जो लगभग 8 महीने की है । मृतक की पत्नी मायके में है । पति पत्नी का किसी बात को लेकर फोन पर बिबाद हुआ । उसके बाद लगभग रात्रि 10 बजे के आसपास सनी  ने रोशनदान में अंगोछे से घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली  । जब घर वालो ने सनी को फाँसी पर झूलते देखा तो आननफानन से उसको उतार के डॉक्टर के पास ले गये । जहाँ डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया । ये सूचना मिलते ही परिवार में हा हा कार मच गया ।  सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँच गयी तथा उसका पंचनामा उप निरीक्षक अमित शर्मा ने भरकर मृतक को परिजनों के हबाले कर दिया । परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने के लिये मना कर दिया था ।       
  ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad