योगाभ्यास प्रतिभागियों को मिले प्रमाण पत्र ,खिल उठे करोना योद्धाओं के चेहरे - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

योगाभ्यास प्रतिभागियों को मिले प्रमाण पत्र ,खिल उठे करोना योद्धाओं के चेहरे


  योगाभ्यास टीम द्वारा  नारायण आश्रम पांचाल घाट फर्रुखाबाद में दो दिवसीय  योग कराया गया  जिसमें योग  आसन प्राणायाम का महत्व ब पूरी जानकारी दी गई योगाचार्य  अभिषेक ज्ञानार्थी ने  योग के बारे में जानकारी दी


कार्यक्रम मे  मुख्य अतिथि के रुप में आए आगरा खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी प्रत्याशी बा उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के  प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी जी ने  दीप प्रज्ज्वलित कर  कार्यक्रम की शुरुआत की और बताया कि योग हर व्यक्ति को  प्रति दिन करना चाहिए योग से हमारे  शरीर फिट  ओर बहुत सी बिमारियो का अन्त होता है इस कार्यक्रम के संयोजक रश्मि राज अग्निहोत्री जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल फर्रुखाबाद करोना टीम लीडर शिवम दिक्षित फतेहगढ़ टीम लीडर करुणा रिन्की  यादव  मिस्टर फर्रुखाबाद हर्ष  दुबे शमशाबाद टीम लीडर त्रिलोकीनाथ शास्त्री  अरुण प्रताप सिंह शोभा यादव भानू और मंच संचालन की जिम्मेदारी शिवम् दिक्षित जी ने निभाई सुनील गुप्ता जी आदि लोगो ने कार्यक्रम की व्यवस्था देखी

Post Top Ad