जनपद में लगातार झोलाछाप डॉक्टरों के हाथों कोई ना कोई घटनाऐं घटित हो रही हैं ।
झोलाछाप डॉक्टरों के हाथों मौतें भी हो रहीं हैं ।ऐसी घटनाओं को मद्देनजर रखते स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है बिना डिप्लोमा/डिग्री और अनुभव के कारण जनपद में आये दिन घटनाएं सामने आ रही है। हाल ही का मामला पटियाली में एक झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही ने 42 वर्षीय युवक की जान ले ली ।
जी हां ऐसा ही मामला जनपद एटा के गिरौरा गांव पर प्रदीप बंगाली का फर्जी क्लीनिक है जो लगभग चार- पांच वर्षो से लगातार चल रहा है । आज जब वहां से मीडियाकर्मियों का गुजरना हुआ तब एक नजर क्लीनिक पर पड़ी तब वहां क्लीनिक के झोलाछाप बंगाली डाक्टर प्रदीप से बात की। डिप्लोमा और डिग्री के बारे में पूछा तो संन्तोषजनक ज़बाब तो नहीं दे पाए मीडियाकर्मियों से अभद्र व्यवहार करने लगे उल्टी सीधी बातें करने लगे ।
और साथ ही टीम से डा.प्रदीप ने अभद्रता भरी बातें बोलीं कहने लगा कि आप हमारा कुछ नहीं कर पाओगे चाहे आप हमारी खबरें क्यों ना लगाओ कितनी भी शिकायत क्यों ना करो हम पर कोई फ़र्क नही पड़ेगा। आखिर किसके इशारे पर ये फर्जीवाड़ा कर रहे हैं किसका हाथ है जो अपनी दबंगई दिखाकर क्लिनिक चला रहा है । ये फर्जी दबंग डॉक्टर।
और जब इस फर्जी डॉक्टर बंगाली से फर्जी क्लिनिक के बारे में पूछा तो शांत पड़ गया और हड़बड़ाकर उल्टे सीधे जबाब देंने लगा
ऐसे डॉक्टरों को चिकित्सा अधिकारियों का भी कोई खौप नहीं । जो कि बड़ा ही अफसोस होता है कि ऐसे फर्जी डॉक्टर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
ये झोलाछाप डॉक्टर जो मरीजों पर डाका डाल रहे हैं।
ऐसे फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। अब देखना ये है कि ऐसे झोलाछाप डॉक्टर पर स्वास्थ्य विभाग क्या कार्यवाही करता है।
व्यूरो रिपोर्ट
टाइम टी न्यूज
एटा
झोलाछाप डॉक्टरों के हाथों मौतें भी हो रहीं हैं ।ऐसी घटनाओं को मद्देनजर रखते स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है बिना डिप्लोमा/डिग्री और अनुभव के कारण जनपद में आये दिन घटनाएं सामने आ रही है। हाल ही का मामला पटियाली में एक झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही ने 42 वर्षीय युवक की जान ले ली ।
जी हां ऐसा ही मामला जनपद एटा के गिरौरा गांव पर प्रदीप बंगाली का फर्जी क्लीनिक है जो लगभग चार- पांच वर्षो से लगातार चल रहा है । आज जब वहां से मीडियाकर्मियों का गुजरना हुआ तब एक नजर क्लीनिक पर पड़ी तब वहां क्लीनिक के झोलाछाप बंगाली डाक्टर प्रदीप से बात की। डिप्लोमा और डिग्री के बारे में पूछा तो संन्तोषजनक ज़बाब तो नहीं दे पाए मीडियाकर्मियों से अभद्र व्यवहार करने लगे उल्टी सीधी बातें करने लगे ।
और साथ ही टीम से डा.प्रदीप ने अभद्रता भरी बातें बोलीं कहने लगा कि आप हमारा कुछ नहीं कर पाओगे चाहे आप हमारी खबरें क्यों ना लगाओ कितनी भी शिकायत क्यों ना करो हम पर कोई फ़र्क नही पड़ेगा। आखिर किसके इशारे पर ये फर्जीवाड़ा कर रहे हैं किसका हाथ है जो अपनी दबंगई दिखाकर क्लिनिक चला रहा है । ये फर्जी दबंग डॉक्टर।
और जब इस फर्जी डॉक्टर बंगाली से फर्जी क्लिनिक के बारे में पूछा तो शांत पड़ गया और हड़बड़ाकर उल्टे सीधे जबाब देंने लगा
ऐसे डॉक्टरों को चिकित्सा अधिकारियों का भी कोई खौप नहीं । जो कि बड़ा ही अफसोस होता है कि ऐसे फर्जी डॉक्टर लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
ये झोलाछाप डॉक्टर जो मरीजों पर डाका डाल रहे हैं।
ऐसे फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। अब देखना ये है कि ऐसे झोलाछाप डॉक्टर पर स्वास्थ्य विभाग क्या कार्यवाही करता है।
व्यूरो रिपोर्ट
टाइम टी न्यूज
एटा