कासगंज जनपद
बन्दरों के आतंक के चलते शिकार हो रहे अधिकांश परिवार । आपको बताते चलें बंदरों के आतंक से शहरवासी काफी परेशान एवं भयभीत हैं ना तो रास्ता निकलने के और ना ही पैदल चलने का धर्म रहा है अगर बंदरों का झुंड मिल जाए तो समझ लो के पैदल चलने वाले की खैर नहीं अक्सर देखने को मिला है कई दुर्घटनाएं बंदरों के कारण ऐसी घटित हुई हैं जो कि भयानक है
इसी कड़ी में आज पायल टॉकीज के पास ठंडी सड़क पर अशोका टेंट उद्योग के ऊपर रह रहे दंपत्ति पिंकी देवी वाइफ ऑफ संतोष राजपूत पत्रकार कासगंज को बंदरों ने छत पर रौंदा दिया जिससे पिंकी देवी के पैर की बिलिया टूट गई पिंकी देवी वही के वहीं गिर गई जब संतोष राजपूत को पता लगा तो उन्होंने बंदरों को बांस से मारकर भगाने का प्रयास किया फिर भी बंदर अपनी मनमानी करने पर अड़े रहे पिंकी देवी को आनन-फानन में नीलम हॉस्पिटल कासगंज में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है डॉक्टरों ने ऑपरेशन बता दिया है ऐसे में सवाल ये उठता है कि बंदरों का कुछ वर्ष पहले नगर पालिका द्वारा ठेका लिया गया था उनको बाहर छुड़वाने का मगर सहज कागज पूर्ति कर नगर पालिका के द्वारा अनदेखी करना दुर्घटनाओं को दावत देने के बराबर है घटना प्रातः 8:00 बजे की है जब पिंकी देवी कपड़े धो रही थी
व्यूरो रिपोर्ट - RK वर्मा
टाइम टी वी न्यूज
कासगंज
बन्दरों के आतंक के चलते शिकार हो रहे अधिकांश परिवार । आपको बताते चलें बंदरों के आतंक से शहरवासी काफी परेशान एवं भयभीत हैं ना तो रास्ता निकलने के और ना ही पैदल चलने का धर्म रहा है अगर बंदरों का झुंड मिल जाए तो समझ लो के पैदल चलने वाले की खैर नहीं अक्सर देखने को मिला है कई दुर्घटनाएं बंदरों के कारण ऐसी घटित हुई हैं जो कि भयानक है
इसी कड़ी में आज पायल टॉकीज के पास ठंडी सड़क पर अशोका टेंट उद्योग के ऊपर रह रहे दंपत्ति पिंकी देवी वाइफ ऑफ संतोष राजपूत पत्रकार कासगंज को बंदरों ने छत पर रौंदा दिया जिससे पिंकी देवी के पैर की बिलिया टूट गई पिंकी देवी वही के वहीं गिर गई जब संतोष राजपूत को पता लगा तो उन्होंने बंदरों को बांस से मारकर भगाने का प्रयास किया फिर भी बंदर अपनी मनमानी करने पर अड़े रहे पिंकी देवी को आनन-फानन में नीलम हॉस्पिटल कासगंज में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है डॉक्टरों ने ऑपरेशन बता दिया है ऐसे में सवाल ये उठता है कि बंदरों का कुछ वर्ष पहले नगर पालिका द्वारा ठेका लिया गया था उनको बाहर छुड़वाने का मगर सहज कागज पूर्ति कर नगर पालिका के द्वारा अनदेखी करना दुर्घटनाओं को दावत देने के बराबर है घटना प्रातः 8:00 बजे की है जब पिंकी देवी कपड़े धो रही थी
व्यूरो रिपोर्ट - RK वर्मा
टाइम टी वी न्यूज
कासगंज