आप' सांसद संजय सिंह पर यूपी सरकार द्वारा लगाए गए राजद्रोह के मुकदमे के खिलाफ़ 'सीवाईएसएस' द्वारा बिहार भर में विरोध प्रदर्शन आज। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

आप' सांसद संजय सिंह पर यूपी सरकार द्वारा लगाए गए राजद्रोह के मुकदमे के खिलाफ़ 'सीवाईएसएस' द्वारा बिहार भर में विरोध प्रदर्शन आज।




• राज्यसभा के सदस्य के खिलाफ़ बदले की राजनीति में राजद्रोह का मुकदमा लगाना संसद का अपमान : आसिफ़

पटना बिहार  (संवाददाता) यूपी के सियासी महाभारत का असर अब बिहार में भी साफ़ दिख रहा है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के बाद ना केवल यूपी और दिल्ली बल्कि बिहार में भी घमासान छिड़ चुका है। 'आप' छात्र संगठन 'सीवाईएसएस' के राज्य अध्यक्ष आसिफ़ अली ने इस मामले को लेकर बिहार भर में योगी आदित्यनाथ का विरोध करने का घोषणा किया है। आसिफ़ ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ सच और हक़ की आवाज़ को राजद्रोह के मुकदमे से दबाने का काम कर रहे हैं। राज्यसभा के सदस्य के खिलाफ़ बदले की राजनीति में राजद्रोह का मुकदमा लगाना संसद का अपमान है। इस अन्याय और गैरलोकतांत्रीक रवैया के खिलाफ़ 20 सितम्बर को बिहार के सभी जिला में सीवाईएसएस कार्यकर्ता आक्रोश मार्च निकालेंगे तथा योगी का पुतला दहन कर विरोध जताएंगे।

Post Top Ad