मेरापुर फर्रुखाबाद
फर्जी नाम पते से नौकरी करने वाली शिक्षिका के विरूद्ध धोखाधडी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मोहम्मदाबाद क्षेत्र के खंड शिक्षाधिकारी मुन्नालाल त्रिवेदी ने जनपद मैनपुरी के ग्राम नगला खरा पोस्ट हिमाऊपुर निवासी आरती उर्फ सपना उर्फ अमिता कटियार पुत्री महाराम जाटव के विरूद्ध थाना मेरापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नगला खरा निवासी अमिता कटियार ने जयप्रकाश की पुत्री बताकर काल्पनिक नाम पते के आधार पर विज्ञान, गणित भर्ती में सहायक अध्यापक पद पर अपनी नियुक्ति करा ली। जांच में पाया गया कि अमिता कटियार का नाम आरती उर्फ सपना है जो नगला खरा निवासी महाराम जाटव की पुत्री है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत