कंगना की मां का उद्धव सरकार पर हमला, कहा- ये कायर, डरपोक शिवसेना है - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कंगना की मां का उद्धव सरकार पर हमला, कहा- ये कायर, डरपोक शिवसेना है


             बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को जान का खतरा है. यह दावा कंगना की मां आशा रनौत ने किया है. शुक्रवार को आजतक से खास बातचीत में आशा रनौत ने उद्धव सरकार पर हमला बोला और कहा कि ये डरपोक शिवसेना है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को जान का खतरा है. यह दावा कंगना की मां आशा रनौत ने किया. शुक्रवार को आजतक से खास बातचीत में आशा रनौत ने उद्धव सरकार पर हमला बोला और कहा कि ये डरपोक और कायर शिवसेना है. इसके साथ ही आशा रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने पर शुक्रिया अदा किया है.

कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने कहा कि पूरा भारत मेरी बेटी के साथ है. ऐसा अन्याय क्यों? यह बालासाहेब ठाकरे की सेना नहीं है? वे डरपोक हैं, कायर हैं. हम उनकी तरह वंशवादी, खानदानी नहीं हैं. कंगना ने पिछले 15 सालों से पैसा कमाया है. यह किस तरह की सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को शुक्रिया, अन्यथा उसका समर्थन कौन करेगा.

उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए आशा रनौत ने कहा कि कंगना को मुंबई में जान का खतरा है. संपूर्ण भारतवर्ष यह देख सकता है, कैसे बदले की भावना से काम किया जा रहा है. अब दूसरी पार्टियां इस तरह की बात क्यों कर रही हैं. क्या इनके घर में बेटियां नहीं हैं. जनता सब जानती है.

आशा रनौत ने कहा कि कंगना मेरी बेटी है, उन्होंने (संजय राउत) मेरी बेटी के लिए ऐसी गंदी बात क्यों की. कंगना कभी झूठ नहीं बोलतीं, वह सच्चाई बोलती है. अगर उन्होंने (शिवसेना) गलत बात कही है तो पूरी जनता कंगना के साथ है. मैं शिवसेना सरकार से कहना चाहती हूं कि ये सब नहीं कीजिए. साथ ही मैं बीजेपी को धन्यवाद दूंगी, जिसने मेरी बेटी की रक्षा की है.
आशा रनौत ने कहा कि कंगना अभी मुंबई में ही रहेंगी, उसने वहां 15 साल तक संघर्ष किया है. अपनी आधी उम्र मुंबई में गुजारी है. महाराष्ट्र सबका है. आजतक से खास बातचीत में आशा रनौत ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और बताया कि उन्होंने क्यों कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ली है.

गौरतलब है कि कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने कल ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया था. बीजेपी से जुड़ने के बाद आशा रनौत ने कहा था कि कंगना के साथ जो हुआ, उसके बाद बीजेपी में आना ही पड़ा. आशा रनौत ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया था.

Post Top Ad