सुशांत मौत की मिस्ट्री अब ड्रग्स और धुआं में उलझती जा रही है. आजतक के खूफिया कैमरे पर सुशांत के फार्म हाउस के मैनेजर रईस ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं. मैनेजर रईस ने बताया कि सुशांत महीने में 2 बार फार्म हाउस पर आते थे.
उनके साथ रिया चक्रवर्ती और सारा अली खान आया करती थीं. फार्म हाउस मैनेजर ने बताया कि फार्म हाउस पर स्मोकिंग पेपर भी मंगवाया जाता था. स्टिंग ऑपरेशन में बताया गया कि फार्म हाउस पर रिया चक्रवर्ती के माता-पिता और शोविक और उसकी गर्लफ्रेंड भी आया करती थीं.