शुशांत सिंह राजपूत के फार्म हाउस पर आते थे रिया के माता-पिता, स्टिंग ऑपरेशन में चश्मदीद का खुलासा - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

शुशांत सिंह राजपूत के फार्म हाउस पर आते थे रिया के माता-पिता, स्टिंग ऑपरेशन में चश्मदीद का खुलासा


            सुशांत मौत की मिस्ट्री अब ड्रग्स और धुआं में उलझती जा रही है. आजतक के खूफिया कैमरे पर सुशांत के फार्म हाउस के मैनेजर रईस ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं. मैनेजर रईस ने बताया कि सुशांत महीने में 2 बार फार्म हाउस पर आते थे.

उनके साथ रिया चक्रवर्ती और सारा अली खान आया करती थीं. फार्म हाउस मैनेजर ने बताया कि फार्म हाउस पर स्मोकिंग पेपर भी मंगवाया जाता था. स्टिंग ऑपरेशन में बताया गया कि फार्म हाउस पर रिया चक्रवर्ती के माता-पिता और शोविक और उसकी गर्लफ्रेंड भी आया करती थीं.

Post Top Ad