11,000 चपेट में आकर लाइनमैन की मौत। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

11,000 चपेट में आकर लाइनमैन की मौत।

 मोहम्मदाबाद 


15 अक्टूबर।

प्राप्त समाचार के अनुसार बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 3 माह में दूसरे लाइन मैन की मौत हो गई।

नेता शाक्य  पुत्र गंगाचरण शाक्य निवासी चुन्नू पुर गढ़िया मॉडल ताजपुर राठौरा फिटर पर तैनात थे । लगभग 3 महीने पहले आदेश लाइनमैन इसी फिटर पर तैनात था उसकी 11,000 से ही मौत हुई थी । उसी की जगह पर नेता को तैनात कर दिया गया था उससे पहले नेता नाहरैया फीडर पर तैनात था आज 





लगभग 5:30 बजे सिट डाउन लेकर 11000 की लाइन पर चढ़ा वैसे ही किसी साथी ने शट डाउन वापस ले लिया और नेता शाक्य लाइनमैन बिजली की चपेट में आकर ऊपर ही तारों में चिपक कर मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।                         ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad