मोहम्मदाबाद 2 अक्टूबर
प्राप्त समाचार के अनुसार
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जन्म दिन पर काग्रेस पार्टी के जिला महासचिब ओमप्रकाश बाथम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांधी जी के चित्र पर मल्यार्पण किया एवम मिष्ठान वितरित किया ।इस अबसर पर महासचिब ओमप्रकाश बाथम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज दो म
हापुरुषों का जन्म दिन है इन महापुरुषों के त्याग एवम बलिदान के ही कारण आज देश को पहचान मिली है हम सभी को इन महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चलना है एवम देश और समाज को आगे बढ़ाना है ।इस अवसर पर जिला महा सचिव ओम प्रकाश बाथम, सत्यम अग्निहोत्री. सर्वेश दुबे, महेन्द्र कठेरिया ,हिमांशु दुबे ,दीपक दिवाकर एवमअन्य काग्रेस जन उपस्थित रहे। ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट