अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मोहम्मदाबाद इकाई का किया गठन - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मोहम्मदाबाद इकाई का किया गठन

आज दिनांक 12/10/2020 मोहम्दाबाद के राजीव नगर के एक निजी प्रतिष्ठान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रमुख रूप से इटावा फर्रुखाबाद के संगठन मंत्री सुमित प्रजापति जिला संयोजक  शिवम कुशवाहा जिला चुनाव अधिकारी   प्रमुख प्राजुल की उपस्थिति में संपन्न कराई गई संगठन मंत्री सुमित प्रजापति ने संगठन के कार्य पद्धतिवा  उद्देश्य से  कार्यकर्ताओं कोअबगत  कराया उन्होंने बताया की  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9




  








जुलाई 1949 को हुई थी तब से लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्रों के साथ निरंतर कार्य कर रही है कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए चुनाव अधिकारी प्रांजल जी ने सर्वसम्मति से नगर अध्यक्ष श्री कौशल किशोर नगर मंत्री हर्ष दुबे को फूल मालाओं से स्वागत व हार्दिक शुभकामनाएं दी इस मौके पर नगर सह मंत्री विनय  अनुराग राहुल विपिन नगर sfd  प्रमुख अभय जी नगर छात्रा प्रमुख श्रीमती शिवांगी दुबे नगर चुनाव अधिकारी प्रमुख रजत नगर sfo प्रमुख प्रांशु नगर कार्यकारिणी सदस्य विशाल अनुराग आदर्श सूरज आनंद का भी स्वागत किया गया

Post Top Ad