ग्वालियर,
भाजपा शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं है l आये दिन महिलाओं के साथ कोई न कोई उत्पीड़नात्मक घटना समाचारों की सुर्खियां में होती है। शासन प्रशासन ऐसी घटनाओं के प्रति गंभीर नहीं है l ऐसे तमाम सवाल आम लोगों के मन में उठ रहे हैं। आजकल मनचलों ने ऐसा आतंक मचा रखा है मानो महिलाओं का जीना मुश्किल से हो गया है।
आरोपी
ऐसी ही एक घटना में ग्वालियर की एक समाज सेविका को एक युवक की फोन पर गलत हरकतों का शिकार होना पड़ रहा है। स्थानीय पुलिस प्रशासन भी उन आशिक मिजाज लोगों के सामने ऐसा लगता है कि नतमस्तक है। इस आशय का एक प्रार्थना पत्र डीडी नगर निवासी शताक्षी चौहान ने उच्चाधिकारियों को ग्वालियर शहर के युवकों की फोन पर गलत हरकतों से निजात दिलाने की मांग की है।
शताक्षी चौहान ने बताया कि पिछले एक महीने से मोनू तोमर व उसका साथी ओमी शर्मा फोन पर अश्लील बातें करके धमका रहे हैं।इन दोनों की कॉल करने की हरकतों की शिकायत उसने क्षेत्रीय थाना पुलिस से की तो एक बार पुलिस ने माफी मंगवा कर मामला खत्म कर दिया। इसके बाद फिर से उन दोनों ने फोन कर अश्लील हरकतें कर धमकाना शुरू कर दिया है। युवकों द्वारा की जा रही हरकतों से वह इस कदर परेशान हैं कि आत्महत्या करने का उसका मन कर रहा है। शताक्षी चौहान के अनुसार वह एक बार आत्मग्लानि से आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी है।शताक्षी चौहान ने उच्चाधिकारियों से मामले को संज्ञान में लेते हुए उक्त फोन पर गंदी हरकतें करने वाले मनचले युवकों के खिलाफ पूर्ण कार्यवाही की मांग की है।