ससुराल पहुंचे ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

ससुराल पहुंचे ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


मेरापुर  फर्रुखाबाद।


 शुक्रवार सुबह 7 बजे ऑटो चालक रतीराम  पाल  की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

जिससे परिवार में कोहराम मच गया। 

रतीराम जनपद मैनपुरी थाना भोगांव क्षेत्र के रकरी निवासी चेतराम का 62 वर्षिय पुत्र था।

चेतराम नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव मंझना अपनी ननिहाल में कई वर्ष पूर्व से रहते है। वही रतीराम का जन्म हुआ था।






रतीराम अपनी पत्नी सुदामा देवी पुत्र दीपक, पुनीत एवं पुत्री लता के साथ दिल्ली में रहता था वही रतीराम ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। 

रतीराम बीते करीब एक पखवारा पूर्व दिल्ली से अपने गांव मंझना अपने खेतों में आलू बोने आया था। रतीराम अपने घर से 5 दिन पूर्व निकला था। तब से वह अपने वापस घर नहीं गया था। 

रतीराम शुक्रवार सुबह 4:00 बजे मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर निवासी (ससुर )राम भजन के घर पहुंचा और उसे पहुंचते ही उल्टियां होने लगी सास अनारकली के पूछे जाने पर रतीराम ने अपनी सास को बताया कि मुझे बाइक से अर्जुनपुर गांव के बाहर कोई छोड़ गया है उसने मुझे मिठाई खिलाई थी मुझे शक हो गया है कि उसने मुझे जहर दिया है। इसीलिए मुझे उल्टी आ रही हैं। जिसके बाद वह बेहोश हो गया आनन-फानन में घबराए ससुराली जन रतीराम को जनपद एटा कोतवाली नयागांव क्षेत्र के कस्बा सराय अगत स्थित एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए जहां उसने उपचार करने से मना कर दिया। सूचना मिलने पर रतीराम के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और रतीराम को भोगांव थाना क्षेत्र के मानिकपुर ले गए जहां डॉक्टर ने रतीराम को सुबह 7:00 बजे मृत घोषित कर दिया। परिजन वापस शव लेकर उसकी ससुराल अर्जुनपुर पहुंचे और मेरापुर थाना पुलिस को सूचना दी थाना अध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार ने उप निरीक्षक सुनील कुमार सिसोदिया आदि फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। सुनील कुमार सिसोदिया ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

रतीराम अपने भाई राम लड़ैते से छोटा एवं नन्हे लाल से बड़ा था। 

रतीराम की पत्नी पुत्र पुत्री दिल्ली में है जिन्हें सूचना परिजनों ने दे दी है वह लोग दिल्ली से अर्जुनपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

थाना अध्यक्ष ने बताया की  राम भजन के प्रार्थना पत्र पर फौती सूचना दर्ज की गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad