मेरापुर फर्रुखाबाद।
बीते दिन बृहस्पतिवार को लंबी बीमारी के चलते शशि की मौत हो गई।
शशि मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर निवासी महावीर सिंह की पत्नी एवं कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव मदनपुर निवासी स्वर्गीय रामवीर सिंह की 48 वर्षीय पुत्री थी।
शशि के भाई संतोष कुमार ने शुक्रवार को मेरापुर थाने में फौती सूचना दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि मेरी बहन शशि की शादी अर्जुनपुर निवासी महावीर के साथ 30 वर्ष पूर्व हुई थी। मेरी बहन की बीती दिनांक 1 अक्टूबर की शाम तीन बजे मौत हो गई है।
सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक सुहेल खान ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट