दिनांक 21 अक्टूबर ।
उत्तर प्रदेश विधानमंडल दल के सचेतक एवम विधानसभा अमृतपुर के माननीय विधायक श्री सुशील शाक्य जी ने विधायक निधि से निर्मित मंडल नीबकरोरी के ग्राम पंचायत संकिसा के ग्राम छछोनापुर में 2 सीसी मार्ग ग्राम कटरा में पानी के निकास के लिए नाला निर्माण भदंत विजय शोम इंटर कालेज तक सीसी मार्ग एवम ग्राम पुनपालपुर में सीसी मार्ग का लोकार्पण किया ।एवम ग्राम अर्जुनपुर में अनूप तिबारी के
आवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट की एवम सराय में नीलेश शाक्य के प्रतिष्ठान पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।विधायक प्रतिनिधि शैलेन्द्र वर्मा मंडल महामंन्त्री सोनू राजपूत पूर्व प्रधान राजीब तिबारी पूर्व प्रधान होरीलाल शाक्य अनूप तिबारी अमित पाल डॉक्टर पन्नालाल राजपूत ठाकुर जसबन्त सिंह अजय सिंह सुनील राजपूत राजीब राजपूत सर्वेश शर्मा राजेश शर्मा नीलेश शाक्य रावेंद्र उर्फ पप्पू राजपूत उमेश शाक्य विनोद यादव संजू वर्मा विश्राम शाक्य राजेश शाक्य मनोज शाक्य नरेंद्र राजपूत शैलेंद्र राजपूत सचिन शाक्य रामेश्वर दयाल शाक्य आदि कार्यकर्ता माननीय विधायक जी के साथ रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत