फर्रुखाबाद-कमालगंज---भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने राम नवमी के अवसर पर मां दुर्गा देवी जी का प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया -----ताजपुर रठौरा बजार में किसान यूनियन के
कार्य कर्ताओं ने राम नवमी के अवसर पर मां दुर्गा देवी जी का प्रसाद वितरण कर रहा गीरो को खाना खिलाया गया प्रमोद कुमार कठेरिया जिला महासचिव की अध्यक्षता में समस्त कार्य कर्ताओं सत्यभान जा जिला अध्यक्ष, राजवीर सिंह, अजीत कुमार, धर्मेंद्र मिश्रा, अमित कुमार दुबे,लडैते, रामविलास,बबलू श्रीवास्तव,अजय यादव,विशनु दयाल बाथम , श्याम बरन, द्वारा मां दुर्गा देवी का प्रसाद वितरण किया गया
------------------
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खान