मेरापुर फर्रुखाबाद।
मोहम्दाबाद ब्लाक के गांव पुनपालपुर निवासी अहिवरन ने जिला अधिकारी से शिकायत की है कि मेरे गाँव के कोटेदार शीशराम खुले आम घटतोली करते है और इस महीने का राशन भी देने से इनकार कर दिया है।
कोटेदार तय कीमत से ज्यादा वसूली भी करते है। जब कोई कोटेदार से इस वावत बात करना चाहे तो कोटेदार के दवंग पुत्र गाली गलौज कर दुकान से भगा देते है। जिला अधिकारी ने प्रकरण की जांच उप जिला अधिकारी सदर को सौंपी है।।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट