बहन से प्रेम विबाह करने की रंजिश में भाई ने प्रेमी की गोली मारकर हत्या का प्रयास किया। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

बहन से प्रेम विबाह करने की रंजिश में भाई ने प्रेमी की गोली मारकर हत्या का प्रयास किया।

   मोहम्मदाबाद 31 अक्टूबर।



प्राप्त समाचार के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाउदपुर निबासी मनोज पाल पुत्र मान सिंह पाल ने कन्नौज जनपद के ग्राम मलपुरा जगदीस पुर निबासी अर्जेस पाल पुत्र बिजई पाल की बहन कीर्ति से 3 माह पुर्व प्रेम विबाह किया एवम कोर्ट 




मैरिज की थी तब से अर्जेस पाल मनोज से रंजिस मानने लगा ।इसी रंजिस के चलते कल यानी 30 अक्टूबर सायंकाल 5 बजे अर्जेस पाल एवम दाउदपुर निबासी उसके साथी कश्मीर पाल ने दाउदपुर गांव के पास सिकंदरपुर चौराहे पर मनोज को घेर लिया एवम तमंचे से फायर किया जिसमें मनोज बाल बाल बच गया लोगो ने दौड़ कर मनोज को बचाया एवम उक्त लोग भाग गए मनोज ने बताया कि मेरे बारे में गांव के ही अमर सिंह पॉल दोनों को पल पल की सूचना देते थे।पुलिस ने मनोज की तहरीर पर अर्जेस पाल  कश्मीर पाल एवम अमर सिंह पाल के विरुद्ध मुकद्दमा लिख दिया।कल ही पुलिस ने मुख्य अभियुक्त अर्जेस पाल को ग्राम खिरिया मुकुंद के पास से 315 बोर का एक तमंचा एक खोका एवम 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।।                                      

 ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad