फर्रुखाबाद ब्रेकिंग--
चचेरी बहन का अंतिम संस्कार करने परिजनो के साथ आये थे दोनों भाई
नाव से मृतका के शव को गंगा जी में जलप्रवाह करने के लिए धार में ले जाते समय नाव पलटी
नाव में नाव चलाने वाले सहित 6लोग सवार थे चार लोगों को सकुशल बचाया गया
नाव पलटने से दो सगे भाइयों की गंगा में डूबने से मौत हो गई
दोनों भाइयों के अभी तक शव नाव द्वारा तलाश जारी
गंगा जी में मगरमच्छ होने की चर्चा की बजह से गोताखोर गंगा में उतरने के लिए तैयार नहीं
घटना थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के गांव कुबेर पुर घाट का मामला
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खान