अमांपुर ।
कस्बे के सहावर रोड पर श्री परशुराम स्वागत गेट का चेयरमेन कमांडो चाँद अली खान ने भूमि पूजन कर किया शिलान्यास। पंडित रामखिलाड़ी उपाध्याय ने विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण से भूमि पूजन कार्य सम्पन्न कराया। चेयरमैन चांद अली के द्वारा कस्बा में मोहनपुर रोड पर महाराणा प्रताप स्वागत गेट,सिढपुरा रोड पर मोटे बाबा स्वागत गेट, एटा रोड, रानी अवंतीबाई लोधी स्वागत गेट और वाल्मिकी स्वागत गेट आदि गेटों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
इस मौके पर हरिकिशोर मिश्रा, कृपाशंकर बाबा, विधाराम शर्मा, वीरेंद्र भारद्वाज, परशुराम वशिष्ट, आचार्य अवनीश वशिष्ट, शिवकुमार, आलोक पांडेय, गौरव कृष्ण पांडेय, अरबाज खान, अब्दुल कलाम, आकाश गुप्ता सर्राफ, श्रीकृष्ण गौतम, आकाश शाक्य, राघव किशोर वशिष्ट, शंकर वशिष्ट, बन्टू पाराशर, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
व्यूरो रिपोर्ट
RK वर्मा
कासगंज