विधायक सुशील शाक्य ने बुध्द महोत्सव का किया शुभारंभ डा.धम्म्पाल बोले कोरोना से रहें सजग - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

विधायक सुशील शाक्य ने बुध्द महोत्सव का किया शुभारंभ डा.धम्म्पाल बोले कोरोना से रहें सजग


मेरापुर फर्रुखाबाद। 


बुद्ध महोत्सव के मुख्य अतिथि अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने संकिसा धम्मा लोको बुध विहार संकिसा प्रांगण में 3:45 बजे पहुंच कर फीता काट एवं अगरबत्ती मोमबत्ती जलाकर शरद पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय बुध महोत्सव का शुभारंभ किया।

संकिसा भिक्षु संघ के अध्यक्ष एवं बुद्ध महोत्सव के सह संयोजक डॉ धम्मपाल महाथैरो ने पाली भाषा में  महापरित्राण पाठ कराया।










विधायक सुशील शाक्य , सरिता शाक्य, कर्मवीर शाक्य को शिवसरन शाक्य , देवेश शाक्य, मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार आनंद भान शाक्य आदि लोगों ने पंचशील पट्टिका पहनाकर स्वागत किया। 

डॉक्टर धम्मपाल महाथैरो ने संबोधन करते हुए कहा की कोरोना काल से सजग एवं गंभीर रहें जीवन है तो दम है दम ही स्वच्छ प्रकृति का घोतन है इसे निर्मल बनाये इस से खिलवाड़ ना करें भगवान बुद्ध ने अपना पूरा जीवन प्रकृति के साथ बिताया 84 हजार उपदेश जंगलों में ही दिए बुद्ध प्रकृति से बहुत प्यार करते थे। परंतु लोग आजकल प्रकृति से खिलवाड़ कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप विश्व स्तरीय कोरोनावायरस जन्म दिया गया है। कोरोना को खत्म करने के लिए हमें सजग व सावधान तथा गंभीर रहना है जीवन है तो धम्म है तो प्रकृति है हमें प्रकृति से प्यार करना चाहिए अपने जीवन को निरोग बनाने के लिए प्रकृति का सदैव सम्मान करना चाहिए।

इस दौरान संघ तीर्थ ,महाचुंद, गुणा तीर्थ, बोधिरतन, संघशील, चेतसिक बोधि,महामान, शीलमंगल, चंदकीर्ति, धम्मदीप आदि भंतेगणों के आलावा बुध्द महोत्सव के आयोजक कर्मवीर शाक्य,मीडिया प्रभारी आनन्द भान शाक्य, सह सहसोजक डा धम्मपाल महाथैरो , नीरज प्रताप ,डा सरिता शाक्य ,सोनू राजपूत आदि बौध्द अनुयायई उपस्थित रहे।

 विधायक सुशील शाक्य ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान बुद्ध के बताए गए मार्ग पर चलकर ही व्यक्ति महान बन सकता है। भगवान बुद्ध व डा भीमराव अंबेडकर के उपदेश मैच खाते हैं।





जब तक मैं विधायक रहूंगा तब तक संकिसा के विकास के लिए कुछ ना कुछ करता रहूंगा।

संकिसा स्तूप पर जब विदेशी बौध अनुयाई आते हैं तो मुझे शर्म की वजह से सर झुकाना पड़ता है क्योंकि संकिसा स्तूप खंडहर की तरह है। संकिसा में मेरे द्वारा सड़क व फुटपाथ निर्माण कराया जा रहा है बस स्टेशन के लिए भी जगह मिल गई है जल्द ही बस स्टेशन भी संकिसा में बन जाएगा। मैंने संकिसा को 24 घंटे बिजली देने के लिए विद्युत उप केंद्र संकिसा में बनवा दिया है।।            

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad