जितेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ चण्डीगढ़
आज भगवान वाल्मीकि जयंती के पर्व पर गांव जोगना खेड़ा जिला कुरुक्षेत्र में वाल्मीकि पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें गांव की तरफ से लंगर की व्यवस्था की गई थी और हवन भी करवाया गया। इस पर्व में सहयोगी जितेन्द्र कुमार
चेयरमैन एंटी क्राईम सैल चंडीगढ़, गोल्डी चौहान, जसवंत सिंह, रणजीत सिंह फौज़ी, कृण्न कुमार, मान सिंह, सुरजीत सिंह, विनोद कुमार, बंटी, रामदीआ, जुगलाल सिंह, सोहन लाल आदि शामिल थे। इस पर्व में महिलाओं ने अपना योगदान दिया जिनमें कमलेश कुमारी, सन्तोष देवी, कृण्ना देवी आदि शामिल थे।