दोषी बचें न, निर्दोष फसें न-करणी सेना ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

दोषी बचें न, निर्दोष फसें न-करणी सेना ll

                आज करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी के आह्वान पर जिलाध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना कासगंज की पूरी टीम चंदवा, हाथरस पहुँची, जहां आरोपित और पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के बाद उन्होंने कहा कि इस केस की सीबीआई जांच और दोनों पक्षों का नार्को टेस्ट हो जाने के बाद आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिये, पीड़ित परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं, गलत के साथ कभी नही लेकिन सच के साथ हमेसा खड़ा हूँ चाहे वो किसी भी जाति धर्म से हो पर अगर क्षत्रियों को किसी ने अपशब्द कहा तो हम किसी भी हद तक जा सकते हैं !


इस मौके पर मुख्य रूप से उनके साथ जिला संयोजक शुभम पुंढीर, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शिवम सिंह बैस, जिला महामंत्री सोमेश चौहान, शनी सिंह, सदस्यता प्रभारी शिवकुमार सोलंकी, जिला मीडिया प्रभारी संजय सिंह चौहान, सचिव रिषभ चौहान, नगर महासचिव अंकित सिंह, आदि जिला के वरिष्ठ व कनिष्क बन्धु मौजूद रहे!

Post Top Ad