लोधी समाज में फैली कुरीतियो को दूर करने के लिए किया गया आयोजन - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

लोधी समाज में फैली कुरीतियो को दूर करने के लिए किया गया आयोजन

  संकिसा। 

शैक्षित क्रांति लाने को दिया गया जोर।लोधी समाज मे फैली कुरीतियों को समाप्त करने और दवे कुचले लोगों को शिक्षित करने में सामुदायिक सहभागिता निभाने के लिए स्थित बाबा रामदीन चोखेलाल इंटर कालेज अछरौंडा के कॉलेज में एक 




कार्यशाला का आयोजन किया गया। लक्ष्य समिति फर्रुखाबाद के तत्वाधान में लोधी वीरपाल,लोधी शिवम,कैलाश लोधी,मनोज लोधी,उग्रसेन लोधी,की देख रेख में आयोजित की गई। लक्ष्य फर्रुखाबाद की वैठक हुई जिसमें कार्यकारिणी गठन की रूपरेखा  की चर्चा हुई लक्ष्य के राष्ट्रीय संयोजक अमरपाल सिंह लोधी के निर्देशानुसार लक्ष्य के निःशुल्क कोचिंग तथा स्वामी ब्रम्हानंद निःशुल्क पुस्तकालय  की रूपरेखा बनायी गयी वैठक में समाज को शिक्षित करने को जोर दिया गया। पुनपालपुर निबासी मनोज लोधी ने बताया कि अगर लोधी समाज को आगें बढ़ाना है।तो शिक्षा पर सबसे पहले ध्यान देने की जरूरी है। तब समाज आगे बढ़ेगा।             

  ब्यूरो रिपोर्ट सोनू  राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad