कायमगंज/फर्रुखाबाद।
थाना क्षेत्र के अंर्तगत कस्बा अताईपुर में झोलाछाप डॉक्टर का व्यापार तेजी से फलफूल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक़ थाना क्षेत्र के अताईपुर कस्बा में टावर रोड़ एक गेस्ट हाउस में झोलाछाप डाक्टर रंजीत का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है। प्रशासन को अंगूठा दिखते हुए पूरे विस्तार से अबैध क्लीनिक चला रहा है। आपको बता दे कि झोलाछाप डाक्टर रंजीत के
पास किसी भी प्रकार का चिकित्सीय का कोई प्रमाण पत्र नही है और न ही क्लीनिक का कोई प्रमाण पत्र है बिना प्रमाण पत्रों के धड़ल्ले से अबैध रूप से क्लीनिक चला रहा है। बेचारी गरीब आहम जनता से मनचाहे पैसे बसूल रहा है। गरीब जनता का खुले आम पेट काट रहा है। आपको बता दें इससे पहले भी कई बार झोलाछाप डाक्टर रंजीत शुर्खियों में रह चुका है। झोलाछाप डाक्टर रंजीत ने लॉक डाउन के दिनों में भी आपने व्यापार को धड़ल्ले से करते नजर आ रहा था जिसका बीडीओ शोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसी ख़बर को दैनिक राष्ट्रीय जजमेन्ट के जिला संवाददाता अनिल कुमार ने ख़बर अपने कार्यालय भेजकर प्रकाशित कराया था । जिसपर बौखलाए झोलाछाप डॉक्टर रंजीत ने कल 1 नवंबर को लगभग 2 बजे अपने गुंडे शोभित कौशल व 3 अज्ञात लोग भेजकर जिला संवाददाता के साथ अभद्रता, गाली गलौज की और कहा की ख़बर दुवारा प्रकाशित हुई तो जान से मार दिया जाएगा। डरे सहमे जिला संवाददाता ने बिलम्ब न करते हुए आज दिनांक 2 नवंबर को जिलाधिकारी कार्यालय फर्रुखाबाद पहुँचकर उक्त झोलाछाप डॉक्टर के पूरे प्रकरण के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए झोलाछाप डाक्टर रंजीत व उसके गुंडों के खिलाप शिकायती पत्र देते हुए कठोरतम कार्यवाही करने की मांग की है। जिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि एक पत्रकार के साथ कि गयी ये अभद्रता और जानमाल धमकी की धटना निदनीय है। साथ ही जिलाधिकारी ने सीएमओ फर्रूखाबाद को निर्देशित करते हुए झोलाछाप डॉक्टर के खिलाप कड़ी कड़ी कार्यवाही कर मुकद्दमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। इस ज्ञापन के मौके पर देवराज, राहुल कठेरिया, इरशाद अली, विक्रांत सिन्हा, मनीष कुमार, शेखर ,पारस भारद्वाज, राजेश कुमार , रमेश यादव आदि पत्रकार मौजूद रहे।