ट्रैक्टर से दबकर चालक की मौत धुलाई केंद्र मालिक घायल - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

ट्रैक्टर से दबकर चालक की मौत धुलाई केंद्र मालिक घायल


मेरापुर फर्रुखाबाद ।


 प्रयाग वाहन धुलाई केंद्र पर ट्रैक्टर से दबकर घायल हुए ट्रैक्टर चालक अखिलेश कुमार राजपूत की मौत हो गई।

अखिलेश मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव देवसनी निवासी प्रकाश चंद का 35 वर्षीय पुत्र था।






सुबह दीपावली वाले दिन अखिलेश आपना मैसी ट्रेक्टर धुलाने गांव के ही प्राज्ञ के जनपद एटा कोतवाली नयागांव क्षेत्र के कस्वा सराय अगहत स्थित बाहन धुलाई केन्र्द पर गया था। 

प्राज्ञ जब धुलाई स्टेन्ड पर खडे़ अखिलेश के ट्रेक्टर की धुलाई कर रहा था कि तभी अचानक किसी तरह ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया। 

अखिलेश ट्रेक्टर को बंद करने के लिये दौडे तभी अचानक अखिलेश ट्रेक्टर के पहिये के नीचे आ गया ट्रेक्टर का पहिया अखिलेश के पेट व सीने के ऊपर गुजर कर आगे दीवाल में टकराकर बंद हो गया। जिससे अखिलेश गंम्भीर रूप से घायल हो गया। प्राज्ञ के भी कुछ चोटे आई है। सूचना पर पहुंचे परिजन अखिलेश को शहर फर्रुखाबाद में स्थित जे एम वर्मा के हॉस्पिटल ले गए हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने अखिलेश को आगरा के लिए रेफर कर दिया अस्पताल से बाहर निकलते ही अखिलेश की मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। शव को परिजन वापस घर ले गए। अखिलेश अपने भाई विमलेश से बड़ा था। अखिलेश अपनी माता राजरानी, पत्नी ज्ञान देवी, व17 वर्षीय पुत्री प्रांशु एवं11 वर्षीय पुत्र बंधन को बिलखता छोड़ गया।

  परिजनों ने शव को ढाईघाट ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।

घटना के संबंध में पुलिस को सूचना नहीं दी गई। 


ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad