एटा- आखिर धर्म से क्यों ना भटके भक्त जब धार्मिक कार्यक्रमों में भक्तों का अभाव और आयोजक नशे में धुत लहरायेंगे तो लोगों का धर्म से ध्यान तो हटेगा ही |
वो भी तब जब भगवान राम के नाम से देश और प्रदेश की सरकार हिंदुत्व का पाठ पड़ा रही हो तब यह हाल हैं तो यह अत्यंत शर्मनाक विषय हैं |
ताजा मामला एटा शहर में होती भगवान श्री राम की पावन लीला का हैं जहां रामलीला मैदान में होती भगवान श्री राम लीला को सुनने एवम देखने वाले भक्तों का अभाव भले ही कोरोना की दहशत के चलते हो लेकिन पावन लीला के दौरान रामलीला कमेंटी का ही एक पदाधिकारी इस पवित्र कार्यक्रम के दौरान नशे में धुत्त घूमते नजर आया । इतना ही नहीं इस पदाधिकारी सहित रामलीला कमेटी के सभी सदस्य बिना मास्क के नजर आए। और उड़ाई सरकार के आदेशों की धज्जियां।
जब मीडिया कर्मियों ने इस विषय पर पदाधिकारी से जानकारी लेनी चाही तो पदाधिकारी इतना नशे में धुत कि कोई जबाब देने की स्थिति में नहीं था। तब राम लीला कमेटी के एक सदस्य से जानकारी ली।
सोमवार की रात रामलीला मैदान में आयोजित भगवान श्रीराम की लीला के दौरान भगवान के भक्तों का अभाव।
व्यूरो रिपोर्ट RK वर्मा
टाइम टी वी न्यूज एटा