नवाबगंज/फर्रुखाबाद।
ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के बरतल गांव में सट्टे का अवैध कारोबार बड़े पैमाने में चल रहा है जिस पर पुलिस प्रशासन का कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा है।
सूत्रों की माने तो थाना नवाबगंज क्षेत्र के 1 किलोमीटर दूरी पर ग्राम बरतन में भूरे गिरी का युवक बड़े पैमाने पर खुलेआम जड़ाके से सट्टे के अवैध काम को बडी ही आसानी से चलाये जा रहा है। कुछ दिनों पहले भूरे गिरी ने बताया था कि वह थाना नवाबगंज में डेढ़ लाख रुपए महीना देता है। उसके बाद उसको सट्टे का कारोबार करने में कोई दिक्कत नहीं आती है। आखिर यह समझने वाली बात है की थाना नवाबगंज में पूनम जी व सी ओ सोहराव आलम की सांठगांठ से भूरे गिरी सट्टे के गोरखधंधे को अंजाम दे रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि सीओ
सोहराव आलम व एसएचओ पूनम जादौन के सह से चल रहा है सट्टे का गोरखधंधा। क्योंकि थाना नवाबगंज में एसएचओ का चार्ज संभालने आई पूनम जादौन भी इस मामले में कोई भी शिकंजा नहीं कस पा रही है। देखा जाए तो एसएसओ पूनम जादौन पत्रकारों के चालान व पत्रकारों से अपशब्द भाषा का प्रयोग करने में नहीं चूकती हैं। लेकिन अवैध रूप से चल रहे सट्टे को रोकने में इनका कोई भी एक्शन नजर नहीं आ रहा है। भूरे गिरी आज भी बरतल गांव में सट्टे का कारोबार खुलेआम किया जा रहा है। वही पत्रकार एकता शक्ति संगठन के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बताया कि जल्द ही इस मामले की शिकायत
उच्चाधिकारियों से की जाएगी