मेरापुर फर्रुखाबाद । थाना अध्यक्ष धर्वेन्र्द कुमार स्वयव टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना पोजिटिव पाये गये। उन्हें आवास पर ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।
बीते गुरूवार को मोहम्मदाबाद स्वास्थ्य टीम ने थाने पंहुच कर थाना अध्यक्ष सहित 40 पुलिस कर्मियों का स्वयव टेस्ट के लिये गले व नाक से नमूना लिया था। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में थानाध्यक्ष कोरोना पोजिटिव पाय गये। वाकी पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गयी। सीएचसी मोहम्मदाबाद की एस एन ललिता श्रीवास्तव ने शनिवार को थाने पहुंचकर थाना अध्यक्ष को उनके ही सरकारी आवास में उन्हें 10 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन करा दिया।
थाना अध्यक्ष धर्वेंन्र्द कुमार ने बताया कि मुझे किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं है। स्वास्थ्य टीम द्वारा 10 दिन के लिए मुझे क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है सेवन करने के लिए कुछ दवाइयां दी गई है।
ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट