राजेपुर फर्रुखाबाद । बाइक पर बैठाने के बहाने युवक से टप्पेबाजी कर ली गयी। पुलिस नें घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर लिया।
थाना क्षेत्र एक ग्राम दहेलिया निवासी मयंक पुत्र अनूप अग्निहोत्री फर्रुखाबाद में एक मेडिकल पर नौकरी करता है। बीती देर शाम वह घर आने के लिए जमापुर मोड़ पर वाहन के इंतजार में खड़ा था। उनके कहने पर मयंक बाइक पर बैठ गया। कनकापुर के बीच में दोनों बाइक सवारों ने मयंक से हाथापाई मारपीट कर दी और उसकी जेब से दस हजार रुपये निकाल लिए इतने में मयंक ने अपना मोबाइल पास के खेत में फेंक दिया जिसके बाद दोनों बाइक सवार जमापुर की तरफ भाग गए मयंक किसी तरह अपने घर पहुंचा और 112 पुलिस पर सूचना दी जिसके बाद थानाध्यक्ष देवेंद्र गंगवार मयंक को घर से लेकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल की| पुलिस नें घटना के सम्बम्ध में धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गयी।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़