कासगंज उत्तर प्रदेश मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन की एक बैठक माधोपुरी स्थित किड्स केयर स्कूल में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि लखनऊ से आए प्रदेश उपाध्यक्ष सीके पाठक रहे।बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष ने कासगंज की नई कार्यकारिणी के बारे में चर्चा की। और आपसी सहमति के बाद नवीन कार्यकारणी की घोषणा की गई।जिसमे अध्यक्ष पद पर प्रदीप यादव, उपाध्यक्ष एवम मीडिया प्रभारी केके सक्सेना, सचिव राजेश वशिष्ट, सह सचिव शाहिद खान, कोषाध्यक्ष अरमान खान,को बनाया गया काउंसिल कन्वेनर
राहुल खरे बने। और सदस्यों में अदनान खान, सुजीत वर्मा, अर्पित कुमार, आशीष सक्सेना, सौरभ कुमार रहे। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सीके पाठक ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी और कहा एकजुट होकर संगठन के लिए काम करना है और एकजुटता के साथ अपनी मांगे केंद्र सरकार से रखनी है उन्होंने बताया संगठन में बहुत ताकत होती है इसलिए संगठित होकर काम करना है और कासगंज के किसी भी मेडिकल रिप्रजेंटेटिव की समस्याओं को एकजुटता के साथ हल करना है।प्रदेश उपाध्यक्ष सीके पाठक ने बताया आगामी 26 नबम्बर को ऑल इंडिया स्ट्राइक को सफल बनाना है निर्विरोध अध्यक्ष बने प्रदीप यादव ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास करके जो नई जिम्मेदारी दी वो में बखूबी निभाउंगा और कासगंज के मेडिकल रिप्रजेंटेटिव की जो भी समस्याएं होगी उसका निराकरण किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से आतिफ जिलानी, वसीम खान, अंकित गुप्ता, शहवाज खान, तौसीफ अहमद मोजूद रहे।