फर्रुखाबाद।
गुरुवार को पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें पत्रकारों के ऊपर हो रहे शोषण बा फर्जी मुकदमे को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक तिकोना सब्जी मंडी कुचिया रोड पुष्कर कराटे एकेडमी में संपन्न हुई पत्रकारों ने एक साथ बैठक कर पत्रकारों के हित की बात कही। वही दैनिक लोहिया भूमि के ब्यूरो चीफ रमेश चंद्र यादव ने बताया कि आए दिन पत्रकारों के
ऊपर झूठे मुकदमे यह पत्रकारिता जगत के लिए बहुत ही निंदनीय है। इसी को लेकर बैठक में उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद जनपद में किसी भी पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर किसी पत्रकार पर अत्याचार व दुर्व्यवहार हुआ तो हम सभी पत्रकार गण एक होकर पीड़ित पत्रकार की हर संभव मदद करेंगे। अगर हमारे पत्रकार साथी को न्याय नहीं मिला तो हम धरना तक देने के लिए तैयार रहेंगे। माननीय मुख्यमंत्री का कहना है कि पत्रकार पूरी तरह से स्वतंत्र हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों का आए दिन शोषण हो रहा है। इसी को देखते हुए हम पत्रकारों को एकत्र होना अति महत्वपूर्ण है। वहीं मौजूद दैनिक बुलन्द भारत के ब्यूरो चीफ मनीष श्रीवास्तव ने बताया की हम एक पत्रकार संगठन ग्रुप का जल्द विस्तार कर रहे हैं। जिसके चेयरमैन के पद पर राजीव शुक्ला को रखा जाएगा ।वही संगठन के जरिए पत्रकारों को न्याय दिलाया जाएगा। और हमारा यही प्रयास रहेगा कि सारे पत्रकार एक प्लेटफार्म में आकर एकत्र हो जाएं और पीड़ित पत्रकारों को न्याय दिलाने में सहयोग करें। इस अवसर पर पत्रकार राहुल कठेरिया जितेंद्र कश्यप मनीष श्रीवास्तव देवराज सिंह राजेश कुमार पारस भारद्वाज ज्योति कुमारी मीनू शर्मा सूरज शुक्ला रमेश यादव आदि पत्रकार गण मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट