फर्रुखाबाद।
बीती रात मछली मारने को लेकर कुल्हाड़ी और तमंचे चले। मारपीट में आधा दर्जन ग्रामीण लहूलुहान हो गये । घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और जांच पड़ताल की।
थाना क्षेत्र के रामगंगा नदी के किनारे कुछ लोग मछली मार रहे थे। रामगंगा का ठेका भी आबंटित हुआ है। मछली मारने के दौरान हरदोई के सांडी निवासी रामबाबू पुत्र मूलचंद, नन्हे पुत्र मंगली, मदन पुत्र सुंदर लाल, पाली निवासी जितेंद्र पुत्र रघुवीर, आकाश पुत्र रघुवीर, लल्ला पुत्र दाताराम, कब्बू पुत्र नरसिंह निवासी डबरी राजेपुर से विवाद हो गया। आरोपियों नें नदी के किनारे खड़ीं बाइकें भी तोंडी। रामराबू आदि नें बताया की आरोपियों के पास कुल्हाड़ी, तमंचा आदि लेकर आ गये। उन्होंने जमकर मारपीट की। मारपीट में तकरीबन आधा दर्जन लहुलुहान हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 मौके पर आ गयी। राजेपुर थानाध्यक्ष देवेंद्र गंगवार ने बताया तहरीर नही आई है, जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट