फर्रुखाबाद
युवा महोत्सव समिति की बैठक समिति के कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसमे सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि 'विज़न मुस्कान - एक सामाजिक आंदोलन' की शुरुआत की जायेगी। इस सामाजिक आन्दोलन का उद्देश्य गरीबों और असहायों को सामाजिक कुरीतियों एवं कुप्रथाओं से निजात दिलाना है। आज
समाज में अत्यधिक कुरीतियाँ हैं जिससे समाज के अधिकांश लोग ग्रसित हैं। इस सामाजिक आन्दोलन के सदस्य 16 वर्ष से 25 वर्ष के युवा बन सकते हैं और सामाजिक कार्य कर सकते हैं। सभी सदस्य एक टीम में कार्य करेंगे। *उज्जवल शाक्य* को सर्वसहमति से टीम कमाण्डर चुना गया। इस मीटिंग में उज्जवल शाक्य, शशांक मिश्रा, कुशाग्र सक्सेना, अनुराग कनौजिया, जयश्री शाक्य, शिवि दुबे, प्रेरणा कटियार, विकास दुबे, प्रकाश मिश्रा, आयुष अग्निहोत्री मौजूद रहे।