एसोसिएशन का हर संभव करेंगे सहयोग - बी एस ए - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

एसोसिएशन का हर संभव करेंगे सहयोग - बी एस ए


                 बुधवार को  मान्यता प्राप्त विद्यालय संगठन कासगंज की साधारण सभा बैठक श्रीमती अंजलि अग्रवाल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सचिन कुमार नगर शिक्षा अधिकारी के आदित्य में श्री गौरी शंकर सांडा जूनियर हाई स्कूल के सभागार में वर्तमान वैश्विक महामारी कोविड-19 विद्यालयों को समस्याएं एवं समाधान विषयक विचार विमर्श किया गया बैठक में अतिथियों का स्वागत किया गया



इस  बीएसए अंजली अग्रवाल ने कहा कि मान्यत प्राप्त विद्यालय एसोसिएशन को शासन द्वारा किसी भी  का सहयोग योगा वो किया जाएगा नगर बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने एसोसिएशन के  पदाधिकारियों सहित मौजद सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए  ये आश्वाशन  दिया है कि अगर कोई कार्य उनके संज्ञान में आएगा तो वो भी हर सम्भव उसके लिये सहयोग करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता  अध्यक्ष सुशील शर्मा  तथा संचालन महामन्त्री संजय उपाध्याय द्वारा किया गया


साथ ही  अवसर पर सदस्यों को संसद के प्रमाण पत्र एवं नियम निर्देश भी उपलब्ध कराए गए इस अवसर पर योगेंद्र सिंह,मधुरधर्मेंद्र कुमार, रवीश कुमार,आनंद शर्मा,रीना शर्मा,अभिषेक पुंढीर,देवीचरन कुशवाह, अनुपम शर्मा, सहित अन्य  विद्यालयों के संचालक उपस्थित थे । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक पुंढीर द्वारा दी गयी हैं

Post Top Ad