जयपुर। राजस्थान के टोंक जिले के देवली थाना क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी के ओसवाल भवन में संचालित श्याम गेस्ट हाउस पर थाना पुलिस के प्रशिक्षु आरपीएस हंसराज की अगुवाई में मुखबिर की इत्तिला पर छापेमारी कर कार्रवाई की गई। इस दौरान रेस्ट हाउस में 4 युवक ओर दो युवतियां संदिग्ध हालातों में गिरफ्तार की गई हैं।
पुलिस के अनुसार, देवली के घोषी मोहल्ला निवासी संतोष ग्वाला, नसीराबाद निवासी अर्जुनराम मेघवंसी ओर सुनील डाकोत व बिजवाड़ निवासी आशाराम गुर्जर को संदिग्ध हालातों में गिरफ्तार किया है, वहीं देह व्यापार में लिप्त दो युवतियां प्रताप कॉलोनी निवासी बसन्ती कुम्हार व बीसलपुर निवासी सोनी कुम्हार को भी मौके से गिरफ्तार किया है। मामले में गेस्ट हाउस संचालक मोके से फरार हो गया। जबकि, गेस्ट हाउस मालिक से भी पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, गेस्ट हाउस में काफी दिनों से देह व्यापार की सूचना मिल रही थी, जिस पर मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़