कन्नौज ब्रेकिंग
पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक परियार पर की कई राउंड फायरिंग ।
फायरिंग से मची अफरा-तफरी, महिला सहित 3 लोग घायल ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 100 सैयां हॉस्पिटल में कराया भर्ती ।
तीन घायलों में एक की हालत नाजुक तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर ।
पुलिस ने मामले की जांच की शुरू ।
मामला थाना विशुनगढ़ क्षेत्र शंकरपुर लोकपुर का ।
रिपोर्टर । ज्ञानेन्द्र दुबे