दिल्ली। पहाड़ों में इन दिनों भारी बर्फबारी जारी है, जिसके चलते मैदानी इलाकों में तापमान गिरने से ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। वहीं अब मौसम विभाग ने एक और चिंता बढ़ाने वाली चेतावनी जारी कर दी है।
मौसम विभाग के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों को अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
मौसम विभाग ने कहा कि शीत लहर के कारण अभी अगले दो दिन में राजधानी में ठिठुरन और बढ़ सकती है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अधिकतर इलाकों में अगले दो दिन तक शीतलहर की रफ्तार तेज होने की संभावना है। जिससे उत्तर भारत के तापमान में गिरावट आई है। बर्फीली हवाओं की वजह से उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में दिन के समय धूप में भी लोगों को ठिठुरन वाली ठंड का अहसास हो रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़