लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की 25 दिसंबर की रात्रि से ग्राम प्रधानों के खाते पर रोक भी लगा दी जाएगी और इनका सेवाकाल समाप्त हो जायेगा। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया हैं।
यूपी पंचायत चुनाव को लेकर आदेश जारी
पंचायती राज निदेशक किंजल सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है की ग्राम प्रधानों के खाते पर 25 दिसंबर के बाद रोक लगाए।
पंचायती राज्य विभाग के इस आदेश से ये बातें निकल कर सामने आ रही हैं की यूपी में बहुत जल्द पंचायत की तारीखों का भी ऐलान किया जा सकता हैं।
यूपी में इस बार ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ साथ जिला पंचायत सदस्य का चुनाव एक साथ कराया जायेगा।
सरकारी सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में 31 मार्च से पहले पंचायत का चुनाव संपन्न हो जायेगा। इसकी तैयारी चल रही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक यूपी में ग्राम प्रधानों का कार्यकाल दिसंबर में, क्षेत्र पंचायत सदस्य का कार्यकाल जनवरी में और जिला पंचायत सदस्य का कार्यकाल मार्च में खत्म हो रहा है। इसके बाद एक साथ सभी का चुनाव कराया जायेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़