खुशखबरी! यूपी में नए साल में होगी 50 हजार से ज्यादा भर्तियां, जानें किस विभाग में कितनी हैं वैकेंसी - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

खुशखबरी! यूपी में नए साल में होगी 50 हजार से ज्यादा भर्तियां, जानें किस विभाग में कितनी हैं वैकेंसी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) वर्ष 2021 में 50 हजार से अधिक पदों पर भर्तियों की तैयारियों में जुट गया है। 



आयोग के पास 40 हजार के करीब खाली पदों पर भर्ती संबंधी प्रस्ताव पहुंच गए हैं। कुछ और विभागों से 10 हजार से अधिक संशोधित प्रस्ताव मंगवाए गए हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नए साल में सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा कराएगा और इसके बाद भर्तियों के संबंध में विज्ञापन निकाल कर आवेदन लेगा। प्रारंभिक परीक्षा अप्रैल 2021 में कराने की तैयारी की जा रही है जबकि मुख्य परीक्षा मई तक कराकर भर्ती हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।

योग्यता के आधार पर आवेदन

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए योग्यता के आधार पर आवेदन लेगा।

उदाहरण के लिए इंटरमीडिएट, स्नातक, प्रोफेशनल कोर्स या फिर तकनीकी योग्यता वाले पदों के लिए ग्रपवार आवेदन पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। इसके लिए आयोग में आए हुए भर्ती प्रस्तावों को पद और योग्यता के आधार पर अलग-अलग करने का काम शुरू करा दिया गया है। आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक, इसके बाद भर्ती प्रक्रिया आसान हो जाएगी। इससे आवेदन करने वालों को भी सुविधा होगी। इससे वे अपने ग्रुप के आधार पर आवेदन कर सकेंगे और आयोग को भी भर्ती परीक्षा कराने में आसानी होगी।


महत्वपूर्ण खाली पदों का ब्योरा

- लेखपाल 7882

- बेसिक शिक्षा 1055

- माध्यमिक शिक्षा 500

- विभिन्न विभागों में लिपिक 7000

- लेखा परीक्षक 1303

- ग्राम्य विकास 1658

- परिवार कल्याण 9222

- बाल विकास पुष्टाहार 3448

- नगर निकाय 383

ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़

Post Top Ad