पिछले दिनों दिनांक 27,11,2020 में
माननीय श्री ओपी तोमर जी जो प्रधान मंत्री जन कल्याण योजना के गाज़ियाबाद महा नगर अध्यक्ष है
प्रधान मंत्री जन कल्याण योजना के कार्य कर्म करते हुए गाज़ियाबाद मुराद नगर से माननीय श्री संजय सिंह जी को गाज़ियाबाद मुराद नगर से विधान सभा अध्यक्ष पद अधिकारी बनाते हुए और उनको पद अधिकारी लेटर देते हुए
साथ में महा मंत्री नीलम जी, मंत्री मनोज कुमार जी,
अमित कुमार दुबे जो मीडिया प्रभारी और गाज़ियाबाद महा नगर विधान सभा अध्यक्ष
और साथ सभी पद अधिकारी ने ये शपथ लेते हुए शरह से गांव तक प्रधान मंत्री जन कल्याण योजना के जन जन तक प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिए और कंधे से कंधा मिला कर चलने का भी सभी पद अधिकारी कार्य करने का संकल्प लिए,
जय भारत माता की, जय मात्र भूमि की
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़