राजेपुर फर्रुखाबाद । बिजली की बकाया वसूली और चोरी रोकने के लिए सथरा गांव में चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसमें एक घर मे बिजली चोरी पाई गई है। अवर अभियंता सतेंद्र सिंह ने संविदा कर्मी संदीप कुमार की टीम को साथ लेकर राजस्व वसूली कैंप के अंतर्गत यहां उपभोक्ताओं की समस्याओं को हल किया। इसके बाद बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान शिवनाथ के यहां बिजली चोरी पाई गई। जेई ने बताया कि जब इनके यहां परिसर की जांच की गई तो बिजली चोरी पकड़ी गई। इनकमिंग केबिल में कट करके अतिरिक्त केबिल की सहायता से अवैध रूप से बिजली का प्रयोग पाया गया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दे दी गई है। इसमें मुकदमा दर्ज होगा।
ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट