फर्रुखाबाद 12 दिसम्बर। यह बात आज विधानसभा अमृतपुर के विधायक एवम वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील शाक्य ने बताया कि आज से बीस वर्ष पहले भोपतपट्टी निबासी सुरेश चंद्र पुत्र हरदयाल से उनके इंतखाब को देखकर बैनामा कराया था एवम आज भी सभी कागज सुरक्षित हैं।
अगर कुछ भी गलत था तो बीस साल इंतजार क्यो किया गया। उंन्होने ने कहा कि मेरी राजनैतिक हैसियत एवम ईमानदारी देखकर कुछ राजनैतिक लोगो को जलन होती है एवम उसी जलन के कारण मेरे विरोधियों ने मेरे खिलाफ षडयंत्र रच कर मुझे बदनाम करने की साजिश को अंजाम दिया है लेकिन उन लोगो को पता नही की सच आखिर में सच ही रहता है । उंन्होने कहा कि अब सभी षडयंत्र कारियों को बेनकाब किया जाएगा एवम उन्ही की भाषा मे उन्हें जबाब भी दिया जाएगा ।उंन्होने चुनौती भरे लहजे में कहा कि अगर दम है तो पर्दे के पीछे से नही सामने आकर मुकाबला कीजिये पर्दे के पीछे से तो कायर षडयंत्र करते है ।उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है सब कुछ सामने आ जायेगा उंन्होने कहा कि जो जो लोग इस षडयंत्र में शामिल हैं उनके खिलाफ सासन स्तर से कार्यबाही करा कर ही दम लूँगा। ज्ञात हो कि विगत दिनों न्यायालय के आदेश पर कोतवाली फर्रुखाबाद में विधायक की पत्नी एवम नौ लोगो के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया ।इस मुकद्दमे को विधायक ने झूठा एवम बेबुनियाद बताया।
ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट