फर्रुखाबाद। ओमपाल पुत्र विश्वनाथ सिंह निवासी ग्राम नगरिया ओमपाल थोड़े दिनों से ट्रक पर हेल्परी करने के लिए निकला था
बाराबंकी मियां का पुरवा के पास भारत पेट्रोल पंप के पास खड़ी गाड़ी ओमपाल HR38T3777 को साफ कर रहा था तभी UP22AT1553के चालक ने अपनी गाड़ी को वैक किया वैक करते समय ओमपाल दोनों ट्रक के बीच में दब गया
जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई ट्रक ड्राइवर जुबैर ने नजदीकी अस्पताल में दिखाया लेकिन हालत नाज़ुक थी जैसे परिजनों को सूचना मिली वैसे परिजन ओमपाल को फर्रुखाबाद लाकर दास अस्पताल में भर्ती कराया गया इलाज के दौरान ओमपाल की मौत हो गई ओमपाल की मां विधवा है अब विधवा मां का कोई सारा नहीं है पत्नी रत्नेश देवी का रो रो कर बुरा हाल है ओमपाल के दो बच्चे हैं
बेटी साक्षी 8साल बेटा आर एन 4साल का है दोनों बच्चों के ऊपर पिता साया नहीं रहा विधवा मां और पत्नी की उम्मीदे टूट गई
घटना बाराबंकी में मियां का पुरवा भारत पेट्रोल पंप के पास का मामला
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़