एटा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश तथा माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश एटा के निर्देशानुसार
आज दिनांक 17.12.2020 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वधान में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं उसे रोकने के उद्देश्य से विधिक जागरूकता शिविर के संबंध में जानकारी देने हेतु पुष्पेंद्र सिंह तोमर द्वारा जिला कारागार एटा में निरुद्ध बंदियों हेतु विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह विधिक जागरूकता शिविर के मुख्य अतिथि हेतु जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हें जानकारी दी गई एवं उनकी समस्याओं को सुना गया जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को कोरोना वायरस के लक्षणों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें अवगत कराया गया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए वे अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें तथा छीकतें व खाॅसतें समय अपने मुंह पर कपड़ा अथवा रुमाल अवश्य बाॅधें तथा हर पल अपने चेहरे पर मास्क लगाए रखें तथा अपने हाथों को किसी भी साबुन से प्रत्येक 20 मिनट बाद धोते रहें सैनिटाइजर का प्रयोग करें तथा स्वयं को अस्वस्थ महसूस होने पर तुरंत जिला कारागार के चिकित्सक से संपर्क करें।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़