संकिसा,पुलिस सहायता केंद्र पर जला अलाव - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

संकिसा,पुलिस सहायता केंद्र पर जला अलाव

मेरापुर फर्रुखाबाद। इन जगह पर पहले दिन रात में अलाव भी जला दिए गए हैं। दिसंबर के महीने में ठंड बढ़ने लगी है।राहगीरों व यात्रियों को ठंड में राहत दिलाने के लिए लेखपाल अजय शुक्ला ने  संकिसा में अलाव जलाने की व्यवस्था की है।



 ऐसे में यात्री ठंड से बचने के लिए परेशान रहते हैं। इसके अलावा अभी अन्य भीड़भाड़ वाली जगह को भी अलाव के लिए चिह्नित किया जा रहा है। फिलहाल अभी संकिसा पुलिस सहायता केंद्र पर ही अलाव जलाया गया है।

ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट 

Post Top Ad