कुरावली मैनपुरी । गलियों के निर्माण में प्रधान कर रहा जमकर धांधली
विना मानक एक ही दिन में करा दिया तीन गलियों का निर्माण
कुरावली मैनपुरी क्षेत्र के गांव गंगापुर में ग्राम प्रधान निधि से वनवाई जा रही गलियों में ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा की जा रही धांधली में सब रिकॉर्ड ही टूटते हुए नजर आने लगे है। गलियों का निर्माण एक रात्रि और एक दिन में पूरा करा दिया गया है। ग्रामीणो का आरोप है कि गलियों का निर्माण मानक के अनुसार नही कराया जा रहा है। गलियों का निर्माण पुरानी गलियों को विना उखाड़े ही पूरा करा दिया गया। नालियों का तो अता पता ही गायव है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानी का कार्यकाल खत्म होने की बजह से सचिव और ग्राम प्रधान द्वारा धांधली की जा रही है।
क्षेत्र के गांव गंगापुर में ग्राम प्रधान द्वारा स्वयं ही गांव में दिनेश प्रियदर्शी के घर से रामवीर के घर तक, दूसरी गली राजू ग्राम पंचायत सभासद के घर से रामसनेही के घर तक, तीसरी गली नरेश के घर से पुस्पेन्द्र के घर तक निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इन गलियों के निर्माण में ग्राम प्रधान द्वारा पुरानी गलियों को उखाड़ा नही गया है। पुरानी गलियों में ही गट्टी और वालू व सीमेन्ट को डालकर टिपटॉप करा दिया गया है। एक भी गली में नालियों को निर्माण नही कराया गया है। इन गलियों के निर्माण को देखा जाए तो एक दिन और एक रात्रि में ही तीनों गलियों का निर्माण करा दिया गया है। रामवीर के घर के पास तो नाली को भी बंद कर दिया गया है। अगर मानक की बात करें तो ग्रामीण वताते है कि एक ट्रैक्टर ट्राली और एक ट्रैक्टर ट्राली में मात्र छह वोरी सीमेन्ट डाला गया है। गलियों को जमीन से मात्र दो इंच गिट्टी और वालू डालकर ऊचा कर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान ने वेईमानी के सभी रिकॉर्ड धवस्त कर दिए है। ग्रामीण वताते है कि इस पूरी मिली भगत में ग्राम प्रधान और सचिव वरावर के साझेदार है।
ग्रामीण दिनेश प्रियदर्शी, जयपाल शाक्य, गोविन्द शाक्य, रामचन्द्र, रामवीर सिंह, सुधीर शाक्य, पवन शाक्य, आदेश शाक्य, सतीश शाक्य, रामसनेही लाल, रनवीर सिंह, सुभाष शाक्य, पुस्पेन्द्र आदि ने गलियों के निर्माण की सीडीओ से जांचकरा दोवारा से मानक के अनुसार निर्माण कराए जाने की मांग की है।
*क्या कहते है डीपीआरओ मैनपुरी*
गलियों के निर्माण का मामला संज्ञान में नही है। अगर ऐसा है तो गलियों के निर्माण की जांच कराई जाएगी। अगर निर्माण कार्य गलत ढंग से मानक के विरुद्ध कराया गया है। तो कार्य कराने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।- स्वामीदीन पंचायत राज अधिकारी मैनपुरी।