मेला रामनगरिया में इस बार एक की रंग में रंगेगा तम्बुओं का शहर - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

मेला रामनगरिया में इस बार एक की रंग में रंगेगा तम्बुओं का शहर

फर्रुखाबाद। आगामी मेला रामनगरिया के लिए आयोजित हुई तैयारी बैठक में जिलाधिकारी नें व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये| इसके साथ ही मेले में लगने वाले सभी तंबू एक की रंग के होनें की सलाह भी दी गयी।


कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें कहा कि मेला जनपद की पहचान है । इस मेंले से जनसामान्य का आर्थिक लाभ भी जुड़ा है। वह वर्ष भर मेला लगने का इंतजार करते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए मेला कराये जाने के आदेश दिये।

उन्होंने कहा कि मेले में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के साथ ही सभी कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कोविड के कारण सरकारी योजनाओं का प्रचार ठीक से नही हो सका तो मेले में काउंटर लगाकर प्रचार कराया जायेगा । उन्होंने साधु-संतों से अपील करते हुए कहा कि मेले को भव्यता देनें के लिए सभी तम्बू एक ही रंग के लगायें जाये। डीएम नें पैन्टून पुल का जल्द से जल्द निर्माण कराने के निर्देश दिये।  सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, एसपी अशोक कुमार मौर्य, सीएमओ डॉ० बंदना सिंह आदि रहे।

ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad